Author: chhattisgarhmail

राजनांदगांव। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा और रजत जयंती महोत्सव के तहत कौरिनभाठा में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महापौर मधुसूदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद परिसर और सड़क के आसपास सफाई की गई। सभी ने झाड़ू लगाकर झिल्ली, पॉलिथीन और कचरा हटाया। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया। महापौर…

Read More

राजनांदगांव। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत आज सिंधु भवन, हेमू कालानी नगर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय…

Read More

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए दोस्तों के साथ पैदल जा रही भिलाई की युवती को तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती को गंभीर चोटें आई, जिसे सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि वाहन एक नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि नाबालिग को संप्रेषण गृह भेजा गया है। मृतिका की पहचान महिमा साहू (उम्र 21 वर्ष),, पिता चंद्रहास साहू, निवासी घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई थाना जामुल, जिला दुर्ग के…

Read More

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर माँ बम्लेश्वरी पर्यावरण परिक्रमा पथ का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माँ बम्लेश्वरी पर्यावरण परिक्रमा पथ की परिकल्पना 2015 में की गई थी और यह परिकल्पना 2025 में पूरी हो रही है। माँ बम्लेश्वरी पर्यावरण परिक्रमा पथ अद्भूत परिक्रमा पथ है। परिक्रमा पथ में छत्तीसगढ़ में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां प्रतीक के रूप में स्थापित की गई है। यह परिक्रमा पथ साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा है। जिसमें फलदार, छायादार एवं विभिन्न प्रजातियों के 10 हजार से अधिक पेड़ लगाए गए है। डोंगरगढ़ आने वाले…

Read More

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सांकरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित ऑफर लेटर वितरण सह राजमिस्त्री प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सांकरा में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को क्वांर नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कौशल उन्नयन के लिए कॉलेजों की स्थापना की गई और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त…

Read More

राजनांदगांव। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव शहर के रानीसागर तालाब में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन टीम द्वारा बाढ़ आपदा सामग्री, लाइफ जैकेट, रस्सी, बोट, ओबीएम मशीन उपकरणों की जांच करने के पश्चात मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया। टीम द्वारा अभ्यास के दौरान आपदा सामग्री का संचालन एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आपदा के समय स्वयं और दूसरों की जीवन रक्षा एवं सुरक्षित रहने…

Read More

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज गांधी सभागृह राजनांदगांव में सेवा पर्व पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और प्रधानमंत्री कुसुम योजना की कार्यशाला में शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सेवा पर्व पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसान हितग्राहियों को प्रतीक चिन्ह भेंट…

Read More

राजनांदगांव। सीआरसी ठाकुरटोला में 22 से 26 सितम्बर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा एवं बधिर सप्ताह दिवस आयोजित की जा रही है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर 23 सितम्बर को सीआरसी ठाकुरटोला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आस्था स्कूल के बधिर और श्रवण-बाधित बच्चों एवं डिसली पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गीत के साथ किया गया। निदेशक सीआरसी ठाकुरटोला श्रीमती स्मिता महोबिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का मुख्य उद्देश्य बधिर और श्रवण-बाधित समुदाय के लिए सांकेतिक भाषाओं के महत्व को बढ़ावा देना तथा भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव…

Read More

राजनांदगांव। माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में क्वांर नवरात्रि पर पर्व पर आयोजित मेले में शामिल होने वाले दर्शनार्थियों एवं पदयात्रियों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड राजनांदगांव द्वारा पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ग्राम अंजोरा से रामदरबार, बापूटोला से सुकुलदैहान होते हुए अछोली तक तथा मोहारा से दवकट्टा, बोरतलाब एवं डोंगरगढ़ मेला ग्राउण्ड में लगभग 32 पंडालों में 47 यूपीव्हीसी टैंक, 11 सिंगल फेस पावर पंप एवं 7 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। पेयजल के सुचारू व्यवस्था के लिए तीन पालियों में 43 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। पंडालों में अधिकारी-कर्मचारियों का…

Read More

मोहला। रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय परिसर, मोहला में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, श्री कोमल जंघेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। शिविर में राजनांदगांव से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाणन किया गया। शिविर में यूडीआईडी कार्ड (Unique Disability ID) के लिए पात्र हितग्राहियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया गया।…

Read More