राजनांदगांव। धनतेरस और दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में हुई इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा ने की।
मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त दिशा.निर्देश जारी किए।
बैठक में विशेष रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी, गांजा, ड्रग्स और अवैध शराब बिक्री पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही होटल, ढाबा और लॉज की जांच कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया।
हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाश, चाकूबाज और सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने को भी प्राथमिकता दी गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा नवा बिहान अभियान और जन-जागरूकता के तहत आम जनता को सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को संध्याकालीन और रात्रिकालीन पेट्रोलिंग में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी। चौक-चौराहों में बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने पर भी बल दिया गया।
शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के साथ दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने और नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
क्राइम मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, डीएसपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी