राजनांदगांव। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत आज सिंधु भवन, हेमू कालानी नगर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाते हुए एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता की तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात पूर्णिमा साहू ने राष्ट्र के नाम गीत को समर्पित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी जी का अद्भुत कुशल नेतृत्व न केवल देश में बल्कि समूचे ब्रह्मांड में अद्वितीय है, उनकी विशिष्ट शैली उन्हें औरों से बेहतर बनाती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत के आधार पर ही आज केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं चल रही है, जिसका लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है और गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वयन कर मोदी जी भारत मां की सेवा कर रहे हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लाल किले के प्राचीर से जब मोदी जी ने शौचालय निर्माण की बात की थी तो उन्हें भी आश्चर्य लगा था, कि देश के प्रधानमंत्री शौचालय के लिए क्यों बोल रहे हैं, परंतु बाद में जब गांव-गांव में करोड़ों शौचालय बनने लगेए और स्वच्छता अभियान के कारण गांव के लोगों ने शौचालय का उपयोग किया तो बीमारियां घटने लगी, उन्होंने मोदी जी की समग्र सोच के पीछे अंत्योदय सिद्धांत को कारण बताते हुए कहा कि जनधन योजना में गरीबों के करोड़ों खाते खुल गए और उस समय कांग्रेस के लोग खाता खोलने पर योजना का मजाक उड़ाने लगे, बाद में जब योजनाओं का पैसा गरीबों के खाते में सीधे ही ट्रांसफर होने लगा तो मोदी जी के समग्र सोच का एहसास देशवासियों को हुआ। एक समय में कांग्रेस शासन काल में गरीबों को भेजा गया 1 रूपये का 85 पैसा गायब हो जाता था। आज मोदी जी के शासनकाल में गरीबों को खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर हो रहा है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज विश्व के सभी देशों की जीडीपी तीन से पांच परसेंट तक सीमित है सिर्फ भारत ही ऐसा देश है जो मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में वृद्धि कर रहा है, उन्होंने मोदी जी की समग्र सोच को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारो का खुले दिल से स्वागत किया, उनका कहना था कि नहीं टैक्स दरें प्रदर्शित सरलता और डिजिटल प्रक्रियाओं के चलते व्यापार को नई दिशा में देगी। जीएसटी की दरों में कमी आने से न केवल व्यापार की गति बढ़ेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान होगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापार को सरल बनाना है और कराधान प्रणाली को पारदर्शी बनाकर देश को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापारियों का बोझ घटेगा और नए अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर कम होने से गरीबों का सपना साकार होगा और महंगी वस्तुएं भी अब उनकी पहुंच में होगी।
इस अवसर पर जीएसटी की दरें सरकार द्वारा कम करने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष कमलेश बैद के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. रमन सिंह का सम्मान किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद डड्डा, तरुण लहरवानी एवं दीपक नवलखा ने कहा कि जीएसटी में इनपुट क्रेडिट की सुविधा से नगदी प्रवाह बेहतर होगा और कारोबार में मुनाफा बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं को भी रोजमर्रा की वस्तुओं पर कम कीमतों का लाभ मिलेगा।
सम्मेलन में विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों की कुशल प्रतिभा के लिए उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया। मोदी जी की सोच के अनुरूप आज ईश्वर की विशेष कृति दिव्यांगजनों को अपने कौशल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें दृष्टि बाधित भूपेश देशलहरा को पैराओलंपिक जूडो हेतु सम्मानित किया। चित्रभान गावडे को राष्ट्रीय शतरंज एवं छत्तीसगढ़ लोक कला के लिए सम्मानित किया गया। नरेंद्र देवदास को अस्थि बाधित होने के बावजूद पैरालंपिक क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। मूकबधिर दीपचंद साहू को शानदार डिजिटल पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया। ओलंपिक जीतकर आने वाले शीतलेश पटेल का भी सम्मान किया गया। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल के लिए श्रीमती गुरुवचन कौर सावलानी का कृपाल केला चिप्स एवं घरेलू प्रोडक्ट को लघु उद्योग में बदलने हेतु सम्मान किया गया।
सम्मेलन में योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश लोकल का वोकल प्रोत्साहित करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है, अगर सभी लोग स्वदेशी अपनाएं तो हमें विदेशी वस्तुओं की ओर देखना नहीं पड़ेगा और हम आत्मनिर्भर होकर देश को पुनः सोने की चिड़िया बना सकते हैं। इस हेतु रूपनारायण सिन्हा ने उपस्थित लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया।
सम्मेलन में विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर एस. कन्नौज एवं अधिवक्ता कमल किशोर साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। जीएसटी की दरों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमर लालवानी एवं राजा मखीजा तथा आभार प्रदर्शन आलोक बिंदलए योगेश बागड़ी एवं राजेश खांडेकर ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चार्टर्ड अकाउंटेड राजेश जैन, अधिवक्ता बनवारी लाल सोनी, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज से शरद तिवारी, प्रदेश संयोजक डडसेना समाज से दीपक सिन्हा, यादव समाज से कंसूराम यादव, सतनामी समाज से पार्थ गेन्ड्रे, राजपूत समाज से अजय परिहार, अग्रवाल समाज से शरद अग्रवाल, जैन समाज से मनोज जैन, सेन समाज से दिलेश्वर कौशिक, सिख समाज से गिन्नी चावला, सिंधी समाज से मन्नूमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रेखा मेश्राम, पूर्णिमा साहू, मधु वेद, सुधा पवार, संगीता शुक्ला, मंजू साहू, प्रतिभा साहू, कमलेश्वरी साहू, जमुना साहू, प्रेमा सोनकर, दीप्ति साहू, नेहा साहू, कांति मौर्य, निर्मल सिंह, संगीता मानिकपुरी एवं मीना यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी
Related Posts
Add A Comment