खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं सीधे पहुंचेंगी। जिला प्रशासन, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक नई स्वास्थ्य सेवा “आदि आरोग्य रथ” की शुरुआत की गई है। यह अभिनव पहल दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ, समयबद्ध और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस सेवा को शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्मन ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
वनांचल में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि यह सेवा पीएम-जनमन क्षेत्र के वनवासी समुदायों और जिले के अन्य नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। “आदि आरोग्य रथ” के माध्यम से अब जिले के सुदूर अंचलों तक विशेषज्ञ डॉक्टर, परामर्श और जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
निश्चित दिनों में चलेगी विशेष सेवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि यह रथ सेवा सप्ताह में तीन दिन — सोमवार, बुधवार और शुक्रवार — को संचालित की जाएगी। इन दिनों रेफर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से उठाकर शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, जिला अस्पताल या अन्य शासकीय अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा, जहां उन्हें विशेषज्ञ परामर्श और जांच की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता की दिशा में बड़ा कदम
“Continuum of Care” यानी स्वास्थ्य सेवा की निरंतरता के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह योजना मरीजों को एक ही श्रृंखला में प्रारंभिक इलाज से लेकर विशेषज्ञ परामर्श तक की सुविधा प्रदान करेगी। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाएगी, बल्कि समय पर इलाज सुनिश्चित कर मरीजों को गंभीर बीमारियों से भी बचाएगी।
“हर द्वार तक आरोग्य” का संकल्प
“आदि आरोग्य रथ” सेवा जिले में “हर द्वार तक आरोग्य” के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस पहल से यह संदेश भी जाता है कि शासन और प्रशासन ग्रामीण और वंचित वर्ग के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर और संवेदनशील है।