राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड, सुरगी, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र और दुर्ग जिले में रात्रि के समय घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के चांदी-सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
मचानपार निवासी चंद्रसेन साहू ने 3 जुलाई 2025 की रात अपने सूने घर में चोरी की शिकायत पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने का खिनवा, एक मोबाइल फोन एवं 20,000 रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। प्रकरण में अपराध क्रमांक 313/25 धारा 305, 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही अमित सिंह जाठ (24 वर्ष), निवासी अटल आवास पेण्ड्री, थाना लालबाग एवं देवेंद्र सोरी (20 वर्ष), निवासी संजय नगर, लखोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने मचानपार में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि चांदी का पायल व सोने का खिनवा खैरागढ़ के मानसी ज्वेलर्स में दुर्गेश सोनी को बेचा गया है।
पुलिस ने ज्वेलर दुर्गेश सोनी से उक्त आभूषण जब्त किए। साथ ही, देवेंद्र सोरी से चोरी किया गया मोबाइल फोन और अमित सिंह से दुर्ग से चोरी की गई स्कूटी (सीजी 04 सीटी 8557) भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की राशि को आपस में बांटकर खर्च किया गया।
आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि कुछ दिन बाद ग्राम सिंघोला रोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान में भी कपड़े और नगदी चोरी की थी। इस मामले में सुरगी चौकी थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 336/25 धारा 131 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों ने दुर्ग और डोंगरगढ़ क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस इन मामलों की विवेचना कर रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, सायबर सेल के उनि नरेश बंजारे, सउनि चुन्नीलाल साहू, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक चंद्रशेखर यादव, थलेश देशमुख, अमित सोनी, शरद वर्मा एवं जीवन ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी