राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह दिग्विजय स्टेडियम में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 27 राज्य और 9 शैक्षणिक संस्थानों की कुल 36 बास्केटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें बालक और बालिका 17 वर्ष वर्ग की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में 1006 प्रतिभागी शामिल
प्रतियोगिता में कुल 429 बालक, 402 बालिका और 175 कोच सहित 1006 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है और जब तक हम किसी खेल में संघर्ष नहीं करेंगे, सफलता नहीं मिलती। उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और हारने वाले खिलाड़ियों से निराश न होने का आग्रह किया, क्योंकि हार से ही जीत का रास्ता मिलता है।
राजनांदगांव की पहचान बनी ‘खेल धानी’
जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने राजनांदगांव को “खेल धानी” और “संस्कारधानी” के रूप में पहचान बनाने की बात की। उन्होंने कहा कि यह शहर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा समर्पित रहा है और भविष्य में यहां के खिलाड़ी देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों के लिए आवास और अन्य व्यवस्थाओं का प्रयास किया जा रहा है।
संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया समापन समारोह का रंग
समापन समारोह के दौरान शासकीय लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें गायत्री विद्यापीठ के बच्चों ने योग, नृत्य और कराटे का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण
इस मौके पर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रविंद्र वैष्णव, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, पार्षद श्री रवि सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी और कोच भी उपस्थित रहे।

