राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के बास्केटबॉल के फायनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ और सीबीएसई की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए।
बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने जीता स्वर्ण:
17 वर्ष बालक वर्ग के बास्केटबॉल के फायनल मुकाबले में मेजबान छत्तीसगढ़ ने सीबीएसईडब्लूएसओ को कड़े संघर्ष में 85-82 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीबीएसईडब्लूएसओ ने रजत पदक पर कब्जा किया।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 75-39 अंकों से हराकर कांस्य पदक जीता।
बालिका वर्ग में सीबीएसई ने जीते स्वर्ण:
17 वर्ष बालिका वर्ग में सीबीएसई (दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव) ने महाराष्ट्र को रोमांचक मुकाबले में 92-83 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र को उपविजेता के रूप में रजत पदक मिला।
छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में दिल्ली को 44-33 अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सेमीफायनल परिणाम:
बालक वर्ग के पहले सेमीफायनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को 47-41 अंकों से हराया, जबकि दूसरे सेमीफायनल में सीबीएसईडब्लूएसओ ने पंजाब को 88-72 अंकों से हराया।
बालिका वर्ग में पहले सेमीफायनल में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 60-36 अंकों से हराया, जबकि दूसरे सेमीफायनल में सीबीएसई ने छत्तीसगढ़ को 48-23 अंकों से मात दी।
प्रतियोगिता के सभी मैच दिग्विजय स्टेडियम और नगर के विभिन्न बास्केटबॉल कोर्ट्स में खेले गए, जहां दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

