Author: chhattisgarhmail

राजनांदगांव। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव और बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के सहयोग से सुरक्षा चक्र के तहत 19 से 25 जनवरी 2026 तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में नि:शुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर चल रहा है। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक है। तीसरे दिन शिविर में 375 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इसके अलावा, 109 मरीजों की पेप स्मीयर टेस्ट और 60 मरीजों की मेमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। अब तक 941 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर…

Read More

राजनांदगांव। डाक जीवन बीमा की पालिसी धारक ईश्वर लाल पड़ोती की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती अनामिका पड़ोती को 11 लाख 52 हजार 329 रुपए का बीमा भुगतान किया गया। राशि का चेक सीधे उनके घर ग्राम शिकारी महका पहुंचकर राजनांदगांव संभाग के डाक अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान डाक अधीक्षक ने ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा, अन्य डाकघर योजनाओं और शासकीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जानकारी के अनुसार, ईश्वर लाल पड़ोती पाटनवाड़वी में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। उन्होंने…

Read More

राजनांदगांव। मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर राजपूत समाज ने उनके शौर्य का बखान करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई। महाराणा प्रताप चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, इसके बाद राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट होकर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया। छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा, राष्ट्रीय करणी सेना और छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा रहटादाह 1282 के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई, यह प्रथम अवसर है, जब राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों ने एक…

Read More

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 18.180 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की। पुलिस ने तस्करी के लिए उपयोग किए गए 3 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया। जप्त शराब की कीमत लगभग ₹9,060 और वाहनों की कीमत ₹1,60,000 आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी: मोनू निर्मलकर (38) – कुम्हारपारा, डोंगरगढ़ मनीष साहू (26) – ग्राम…

Read More

बोरतलाव। थाना बोरतलाव पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। यह शराब 20 नग प्लास्टिक पॉलीथिन में रखी हुई थी, जिनमें कुल 5 लीटर और एक पीले रंग के जरिकेन में 5 लीटर शराब थी। पुलिस ने आरोपी से जप्त शराब की कीमत लगभग 2,000 रुपये बताई है। आरोपी रामविलास सेवता (38) पिता श्रवण सेवता, निवासी सोरीटोला अंडी, थाना बोरतलाव को 21 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामविलास अपने घर के पास हाथ भट्टी से कच्ची…

Read More

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के इक्कीसवें दिन राजनांदगांव यातायात पुलिस ने ‘‘सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित’’ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 243 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन यातायात कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान’’। प्रतियोगिता में शहर के प्रमुख स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें सरस्वती विद्या मंदिर,…

Read More

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाईल फोन खोजने और उन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने का विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 12 मोबाईल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद किए गए। थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में दिनांक 21 जनवरी को सभी 12 मोबाईल फोन संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किए गए। मौके पर थाना स्टाफ भी मौजूद रहा। अपने गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर प्रार्थियों ने जिला पुलिस एवं थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

Read More

राजनांदगांव। साधु-संत कथावाचक पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर पदुमतरा श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गरियाबंद में सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य रामानुज युवराज पांडेय पर सातवीं बार हमला हुआ, बावजूद इसके न तो प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई। ओमप्रकाश साहू ने कहा, “आचार्य रामानुज युवराज पांडेय छत्तीसगढ़ के गौरव हैं। उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा की कमी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को तुरंत उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि कथा सुरक्षित रूप से…

Read More

राजनांदगांव। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला 22 जनवरी से 28 जनवरी तक राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य मेले का उद्घाटन सांसद संतोष पांडे और महापौर मधुसूदन यादव के द्वारा संध्या 6 बजे स्टेट स्कूल मैदान में किया जाएगा। इस अवसर पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत सह संयोजक शीला शर्मा, निगम अध्यक्ष पारस वर्मा समेत कई गणमान्य लोग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। स्वदेशी मेले के संयोजक विनोद ढड्डा और स्वागत समिति के अध्यक्ष योगेश बागड़ी ने…

Read More

राजनांदगांव। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ, जिला इकाई राजनांदगांव द्वारा युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2026 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को लेकर प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्माएके मुख्य आतिथ्य, महापौर मधुसूदन यादव के अध्यक्षता तथा उत्तर मंडल अध्यक्ष भाजपा सुमित भाटिया, कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षक एवं समाजसेवी शारदा तिवारी, सचिव साधना तिवारी तथा गेमू कुंजाम के विशिष्ट आथित्य में संपन्न…

Read More