खैरागढ़। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान खैरागढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन (एमएच12-डब्ल्यूजेड 0696) से सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से 4,04,50,000 नगद बरामद किया। वाहन का अनुमानित मूल्य करीब 18 लाख आंका गया है।
पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार दो व्यक्तियों पटेल पारस पिता जयंती भाई पटेल (36) निवासी वडोदरा, गुजरात और पटेल अक्षय पिता शैलेशभाई पटेल (30) निवासी पाटन, गुजरात का व्यवहार संदेहास्पद लगा। मौके पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गवाह बनाया गया और वीडियोग्राफी के बीच वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।
नकदी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने ठछैै की धारा 106 के तहत वाहन और नकदी को विधिवत जब्त किया। बरामदगी की प्रकृति और परिस्थितियों को देखते हुएए पूरा मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है, ताकि वित्तीय लेन-देन और कर संबंधी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी माना जा रहा है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण