खैरागढ़। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान खैरागढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन (एमएच12-डब्ल्यूजेड 0696) से सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से 4,04,50,000 नगद बरामद किया। वाहन का अनुमानित मूल्य करीब 18 लाख आंका गया है।
पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार दो व्यक्तियों पटेल पारस पिता जयंती भाई पटेल (36) निवासी वडोदरा, गुजरात और पटेल अक्षय पिता शैलेशभाई पटेल (30) निवासी पाटन, गुजरात का व्यवहार संदेहास्पद लगा। मौके पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गवाह बनाया गया और वीडियोग्राफी के बीच वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी मिली।
नकदी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने ठछैै की धारा 106 के तहत वाहन और नकदी को विधिवत जब्त किया। बरामदगी की प्रकृति और परिस्थितियों को देखते हुएए पूरा मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है, ताकि वित्तीय लेन-देन और कर संबंधी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी माना जा रहा है।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
