राजनांदगांव। पत्नी पर चाकू से हमला करने के मामले में डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी नेहरू टेकाम (35 वर्ष), निवासी ग्राम बहूरनभेड़ी, थाना अंबागढ़ चौकी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, अपनी पूर्व पत्नी को तलाक देने की बात से नाराज था।
पुलिस के अनुसार, नेहरू टेकाम की शादी लकेश्वरी टेकाम से हुई थी, लेकिन मारपीट के कारण वर्ष 2024 में दोनों का सामाजिक रूप से तलाक हो गया था। लकेश्वरी मायके में रह रही थी। 12 अगस्त को ग्राम अरसीटोला में आदिवासी सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान शाम करीब 6.30 बजे आरोपी चाकू लेकर पहुंचा और लकेश्वरी पर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। उसने लकेश्वरी को जमीन पर गिराकर 5-6 बार चाकू से वार किया।
हमले में लकेश्वरी को दाहिने पैर, बाएं कलाई, पसली, जांघ और गले में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आरोपी को रोककर पीड़िता की जान बचाई, लेकिन वह फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 253/2025 धारा 296, 351 (2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरगांव जितेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक विरेंद्र कुमार मनहर और आरक्षक धमेंद्र मांडले की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण