राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 27 राज्यों और 9 शैक्षणिक संस्थानों की 36 बास्केटबॉल टीमों (बालक-बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग) ने हिस्सा लिया है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी मेज़बान राज्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। छत्तीसगढ़ के बालक और बालिका दोनों वर्गों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें मजबूत कर दी हैं।
दिग्विजय स्टेडियम सहित 6 बास्केटबॉल इण्डोर और आउटडोर कोर्ट में खेली जा रही इस स्पर्धा में बालिका वर्ग के मैचों में मध्यप्रदेश ने आईएसओ को 54-34 अंकों से, दिल्ली ने तेलंगाना को 40-07 अंकों से, और छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 32-21 अंकों से हराया। वहीं, बालक वर्ग में भी छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को 38-8 अंकों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में भी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, सीबीएसई (डीपीएस राजनांदगांव), और सीबीएससीडब्लूएसओ जैसी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई (डीपीएस राजनांदगांव) ने देव कॉलेज को 58-12 अंकों से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने पंजाब को 62-33 अंकों से शिकस्त दी।
प्रतियोगिता का स्तर बहुत ही ऊंचा है और खेल प्रेमी यहां उमड़ी भीड़ के बीच खेल का आनंद ले रहे हैं। मेज़बान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अभी भी विजय अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

