राजनांदगांव। नगर के महापौर मधुसूदन यादव ने शहर के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने स्टेडियम के मैदान (एस्ट्रोटर्फ) की स्थिति का गहनता से जायजा लिया और इसकी गुणवत्ता को लेकर खेल अधिकारियों से विशेष चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मैदान की सफाई, पानी का छिड़काव और अन्य रखरखाव कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किए जाएं, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर ने स्टेडियम में मौजूद चेंजिंग रूम, जिम और विश्राम गृह का भी अवलोकन किया और कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान उत्कृष्ट सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर महापौर ने कहा, “यह स्टेडियम हमारे शहर का गौरव है और यहां से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करें। स्टेडियम के उन्नयन के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायण धकेता, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, प्रिंस भाटिया, रणविजय प्रताप सिंह सहित कई खेल अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
महापौर के इस दौरे से शहरवासियों में खुशी की लहर है, क्योंकि यह कदम स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने और स्टेडियम को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।

