राजनांदगांव। बसंतपुर प्रीमियम लीग का चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंद्रशेखर आजाद इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की भारी भीड़ खेल प्रेम का प्रमाण बनी रही।
टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार और निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलने की सीख दी। दूसरे दिन डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल के प्राचार्य कैलाश शर्मा अतिथि के रूप में पहुंचे, जिनका आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी नंदू राम साहू, अनूप श्रीवास, योगेश बागड़ी, त्रिगुण सदानी, शिव वर्मा और सोमेस शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव योगेश बागड़ी का जन्मदिन भी मनाया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और आयोजन समिति को भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित पार्षद शेखर यादव, राजेश यादव, मोहन सिन्हा, पूर्व पार्षद देवशरण सेन, मंडल अध्यक्ष गोलु गुप्ता, सुमित भाटिया, आर्किटेक्ट संघ अध्यक्ष नवीन साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों ने युवाओं को नशामुक्ति, खेल से जुड़े रहने और महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। सभी टीमों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाने की सराहना की गई।
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में 104 खिलाड़ियों की नीलामी कर 8 टीमें बनाई गईं। टीमों के नाम गुरु गोविंद सिंह इलेवन, वीर महाराणा प्रताप इलेवन, बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन, छत्रपति शिवाजी महाराज इलेवन, डॉ. अब्दुल कलाम इलेवन, सुभाषचंद्र बोस इलेवन, भगत सिंह इलेवन और चंद्रशेखर आजाद इलेवन रखे गए।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रशेखर आजाद इलेवन ने 10 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में बाबा साहेब अंबेडकर इलेवन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की।
समापन पर संरक्षक सुनील सेन ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, निर्णायकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है। बसंतपुर प्रीमियम लीग ने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देकर एक नई पहचान बनाई है।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
