छुरिया। समीपस्थ ग्राम लाटमेटा नावटोला में छत्तीसगढ़ खो-खो संघ एवं जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक हुआ। 26 जिलों की 52 टीमों के 730 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर और 50 तकनीकी अधिकारियों सहित कुल 850 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने किया। सरपंच नरेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह में विधायक साहू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए गांव की मांग पर कला मंच हेतु 5 लाख और सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की। खिलाड़ियों के भोजन-आवास से लेकर मैदान और पुरस्कार की सभी व्यवस्थाएं ग्रामवासियों, शुक्ला परिवार, तिरुपति राइस मिल प्रबंधन एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के सहयोग से की गईं। तीन मिट्टी और एक मैट मैदान पर सौ से अधिक मैच खेले गए।
दूसरे दिन सांसद संतोष पांडेय ने प्रतियोगिता स्थल पहुंचकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने खेल को स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए चौथी बार लगातार आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी तथा मैदान में सात लाख रुपये की लाइट व्यवस्था कराने की घोषणा की। जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा ने प्राथमिक शाला में मंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए।
सेमीफाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में दुर्ग जिला, राजनांदगांव, दुर्ग कार्पोरेशन और भिलाई इस्पात संयंत्र ने दम दिखाया, वहीं बालक वर्ग में दुर्ग, बलौदा, कांकेर और दुर्ग कार्पो के बीच कड़े मुकाबले हुए। फाइनल में दुर्ग जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग में राजनांदगांव तीसरे और बीएसपी चौथे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में दुर्ग कार्पो ने तीसरा तथा बालोद ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल राजपूत, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महासचिव तरुण शुक्ला द्वारा राजनांदगांव में 2 करोड़ रुपये के इनडोर खो.खो स्टेडियम की मांग पर उपस्थित खिलाड़ियों और अधिकारियों ने जोरदार समर्थन दिया।
खेल मंत्री अरुण साव ने संबोधन में कहा कि खो-खो गांव की मिट्टी में बसने वाला भारतीय खेल है, जिसे हर बच्चे को सीखना चाहिए। उन्होंने लाटमेटा में खेल भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये तथा मुख्य मार्ग से लाटमेटा तक तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण को बजट में शामिल करने की घोषणा की। साथ ही ग्राम को खेल ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही।
पुरस्कार वितरण में विजेता टीमों को 11-11 हजार रुपये, उपविजेता को 7-7 हजार, तृतीय स्थान को 5-5 हजार, चतुर्थ को 3-3 हजार तथा पंचम स्थान प्राप्त टीमों को नगद राशि प्रदान की गई। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के सौजन्य से दिए गए। व्यक्तिगत श्रेणी में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान हुआ।
अंत में महासचिव तरुण शुक्ला आयोजन को सफल में सहयोग देने वाले सभी ग्रामीणों, अधिकारियों, शिक्षकों, महिला मंडल, राजमिस्त्री समूह, सुरक्षा अमले और खेलप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्राम लाटमेटा में आयोजित यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्रामीण एकजुटता, खेल भावना और शानदार प्रबंधन का उदाहरण बनकर संपन्न हुई।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
