छुरिया। ग्राम बेलरगोदी में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का दो दिवसीय भव्य आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में ग्राम बेलरगोदी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ग्रामीणों की सहभागिता ने पूरे आयोजन में ऊर्जा और उल्लास बनाए रखा।
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित कई खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अनुशासन, खेल भावना और कौशल का परिचय देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में उपसरपंच नागेश्वर भारद्वाज ने सभी ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा निखारने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और आयोजन समिति एवं विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर सरपंच सोनम मरावी, जनपद सदस्य चंद्रिका वर्मा, धन्नूलाल साहू, पटेल सुमेरीपाल, प्रकाश कंवर, पंचगण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
