राजनांदगांव। स्थानीय केषर नगर स्थित गायत्री विद्या पीठ सीजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी रेहान खान पिता मजहर खान एवं माता निगास खान, कक्षा 9वीं ने ईटानगर (अरूणाचल प्रदेश) में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर षाला को गौरवान्वित किया। खेल जगत में उनकी लगातार सफलता एवं इस उपलब्धि से शाला परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण व्याप्त है।
गोल्ड मेडल हासिल करने वाले रेहान खान स्नैच 118 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 155 किग्रा में वजन उठाकर अव्वल रहे। शाला की प्राचार्य श्रीमती पिंकी खंडेलवाल ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल मनोरंजन के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। भारोत्तोलन शक्ति एवं तकनीक का खेल है। यह मानसिक दृढ़ता का परिचायक है, इस विद्यार्थी की जीत हमारे लिये एक ऐतिहासिक क्षण है। जिसमें शाला के साथ-साथ अभिभावक भी सम्मान के पात्र है जो अपने बालक के विकास के लिये हमेषा तत्पर रहते है।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजकिषोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, सचिव गगन लड्ढा, सह-सचिव निकुंज सिंघल, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुशमा सुरजन, हरीष गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, स्पोटर्स डायरेक्टर सागर चितलांग्या, ऐकेडमीक हेड अमित उत्तलवार, प्रशासक अनिल बाजपेयी, प्राचार्य श्रीमती पिंकी खंडेलवाल, उपप्राचार्य श्रीमती वंदना डुंभरे एवं मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा ने स्वर्ण पदक विजेता रेहान खान को हार्दिक बधाई दी।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
