खैरागढ़। प्रभारी सचिव श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अमलीपारा, घनेली, मदराकुही, सलौनी, रेंगाकठेरा, जालबांधा, जोरातराई, पवनतरा, अतरिया, चंदैनी और मंडला सहित कई केंद्रों का दौरा कर मतदाता सूची अद्यतन की वास्तविक स्थिति जाँची।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने बीएलओ को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर गणना पत्रक के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्य पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रहे और मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट नामों को नियमानुसार हटाया जाए, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतित रहे।
कई मतदान केंद्रों में डिजिटाईजेशन का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर प्रभारी सचिव ने गंभीरता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर डिजिटाईजेशन में ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बीएलओ को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और सक्रिय बनाने और आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू तथा संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
