राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के थाना बसंतपुर में एक सैलून संचालक से शराब पीने के लिए पैसे मांगने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसे देने से मना करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी की पहचान योगेश उर्फ लालू राजपूत (26) के रूप में हुई है, जो योगी नगर कोडी खान के पीछे का निवासी है। आरोपी घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने उसे जेल वारंट जारी कर भेजने के आदेश दिए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन और अति पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि 21 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर 2025 को वह अपनी सैलून दुकान में काम कर रहा था, तभी आरोपी योगेश उर्फ लालू राजपूत ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने अश्लील गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी मारपीट की और उसे नाली में धकेल दिया।
पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 119(2) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया था और आरोपी की तलाश शुरू की थी।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान सीमा जैन, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, और आरक्षक अतहर अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

