राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम की मवेशी पकड़ने वाली टीम ने आज सन सिटी और कंचन बाग क्षेत्र से 7 घुमंतू मवेशियों की धर-पकड़ की। इन मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया, जहां उन्हें मण्डी से बचे फल और सब्जियों का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
इस कार्रवाई के तहत, नगर निगम की टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और शिकायतों के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा, रात्रि के समय में टीम मेन रोड और मुख्य चौक चौराहों पर बैठे मवेशियों को हकालने का कार्य भी करती है।
कल पकड़े गए थे 6 मवेशी
गत दिवस, तुलसीपुर और चिखली क्षेत्र से 6 मवेशियों को पकड़ा गया था। नगर निगम की इस टीम द्वारा मवेशियों को पकड़ने के बाद उन्हें कांजी हाउस में रखा जाता है, जहां उन्हें बेहतर आहार दिया जाता है। इसके अलावा, बीमार मवेशियों का इलाज भी गौशाला पिंजरापोल में कराया जाता है।
अर्थदण्ड और मवेशी मालिकों के लिए अपील
मवेशियों को छोड़ने के बाद, नगर निगम 570 रुपये का जुर्माना संबंधित मालिकों से लेता है। जुर्माना भुगतान के बाद ही मवेशियों को उनके मालिकों के सुपुर्द किया जाता है। आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें, क्योंकि इससे न केवल यातायात में रुकावट आती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।
आयुक्त का कन्हारपुरी कांजी हाउस का निरीक्षण
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कन्हारपुरी कांजी हाउस का निरीक्षण किया और वहां मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा और पानी उपलब्ध कराने, साथ ही साथ जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मवेशियों को सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
इस कार्रवाई के तहत नगर निगम ने स्पष्ट किया कि मवेशियों को केवल जुर्माना भुगतान करने के बाद ही छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी और मवेशी मालिकों को उनके मवेशियों को खुले में छोड़ने से बचने की सख्त सलाह दी गई है।

