राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. रमन सिंह दोपहर 12 बजे रायपुर स्थित स्पीकर हाऊस, शंकर नगर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे और 1.30 बजे राजनांदगांव स्थित स्पीकर हाऊस पहुंचेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम पहले से निर्धारित है, जिसमें वह 1.50 बजे राजनांदगांव स्थित स्पीकर हाऊस से फिर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव पहुंचकर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति जिले के जनजातीय समुदाय के लिए एक विशेष महत्व रखती है।
इसके बाद, डॉ. रमन सिंह 4 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम से सड़क मार्ग द्वारा वापस स्पीकर हाऊस, राजनांदगांव लौटेंगे। इस दौरान कुछ समय उनके द्वारा निर्धारित किया गया है।
अंत में, विधानसभा अध्यक्ष शाम 5.30 बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका यह दौरा जिले में जनजातीय समुदाय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करेगा।

