खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में भूगोल विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सुनामी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में किया गया।
विभागाध्यक्ष एवं आइक्यूएसी प्रभारी श्रीमती सृष्टि वर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2015 में यह निर्णय लिया था कि प्रत्येक वर्ष 5 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय सुनामी जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस का उद्देश्य लोगों में आपदा के समय सतर्कता और तैयारी के महत्व को रेखांकित करना है। उन्होंने कहा कि सुनामी जैसी प्राकृति आपदाओं से निपटने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
प्रो. सतीश महला और प्रो. मोनिका जत्ती ने विद्यार्थियों को सुनामी के संकेतों और सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कभी समुद्र किनारे पानी अचानक पीछे हटने लगे तो यह सुनामी का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत ऊँचे स्थान की ओर जाकर स्वयं और दूसरों को सुरक्षित करना चाहिए।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. सुरेश कुमार आडवाणी, हिंदी विभाग के प्रो. यशपाल जंघेल, वनस्पति विज्ञान की प्रो. भबीता मांडवी, रसायन शास्त्र की प्रो. मनीषा नायक, व्याख्याता डॉ. उमेंद कुमार चंदेल, डॉ. परमेश्वरी कुंभज, टांडिया विकाश जोशी एवं अंजली सिंह सहित अनेक संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक करना और सुनामी जैसी आपदाओं में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना था।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
