Author: chhattisgarhmail

राजनांदगांव। 19 जनवरी 2026 की रात को चिखली पुलिस ने एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से धारदार चाकू बरामद किया। यह बदमाश चिखली के हनुमान मंदिर के पास राहगीरों को चाकू लहरा कर डराने धमकाने का काम कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तुलसी उर्फ छोटू शर्मा (28 वर्ष), निवासी चिखली दीनदयाल नगर को मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में…

Read More

राजनांदगांव। जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र में 14 जनवरी 2026 को हुई ट्रैक्टर चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। प्रार्थी जीवनलाल पटेल ने अपने घर के सामने खड़ा स्वराज 735 ट्रैक्टर (क्रमांक CG 08 AL 8685) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। ट्रैक्टर की कीमत लगभग 3,50,000 रुपये बताई गई। पुलिस की कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी डोंगरगांव श्रीमती मंजूलता बाज के पर्यवेक्षण में थाना गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की…

Read More

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम मगरलोटा में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चिराग शर्मा (53 वर्ष), ग्राम मगरलोटा, जिला राजनांदगांव का निवासी है, और उसे पुलिस ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेण्डर किरो के मार्गदर्शन में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सोमनी पुलिस टीम…

Read More

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव ने दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो आईसीआईसीआई बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए नकली सोने का उपयोग कर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि आईसीआईसीआई बैंक शाखा गंज चौक, राजनांदगांव के रिलेशनशीप मैनेजर अमित शर्मा ने 9 फरवरी 2024 को थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश लूनिया और राजकुमार देवकर ने बैंक में कुल 1405.45 ग्राम सोना जमा कर 48,09,984 रुपये का गोल्ड लोन लिया था। ये…

Read More

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव द्वारा कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांठा की दो महिलाओं, श्रीमती मधुबाला साहू और श्रीमती केशरी बाई साहू, ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर ने दोनों महिलाओं के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने तत्काल पात्रता परीक्षण किया और योजना के तहत दोनों को गैस कनेक्शन और चूल्हा प्रदान कर दिया। गैस कनेक्शन मिलने पर श्रीमती मधुबाला साहू और श्रीमती केशरी बाई साहू ने खुशी जाहिर की और कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ग्रामीण…

Read More

राजनांदगांव। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव और बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के संयुक्त प्रयास से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में सुरक्षा चक्र के तहत निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। शिविर के पहले दिन कैंसर विशेषज्ञों ने 354 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया। साथ ही, 56 महिलाओं की पैप स्मीयर टेस्ट और 34 महिलाओं की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। सुरक्षा चक्र के तहत आयोजित इस शिविर में मेमोग्राफी मशीन,…

Read More

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देश पर जिले में अवैध धान के परिवहन के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई जारी है। जिले के अंतर्राज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 223 क्विंटल अवैध धान और परिवहन में उपयोग हुए वाहन को जप्त किया गया। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आधी रात को घुमका तहसील के ठेलकाडीह चौक में घेराबंदी की। इस दौरान कोण्डागांव से राजनांदगांव की ओर आ रहे एक संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में बिना किसी वैध…

Read More

राजनांदगांव। थाना छुरिया पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल ₹6,590 नगद राशि बरामद की। पुलिस ने जुआ खेलने वालों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रात्रि गश्त के दौरान रेड की। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक, और अनुविभागीय अधिकारी डोगरगढ़ श्री केशरी नंदन नायक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध जुआ, शराब, चोरी और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। घटना का विवरण: दिनांक 19 जनवरी 2026…

Read More

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस को लूट के प्रकरण में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी सौरभ दास मानिकपुरी (27 वर्ष, चौखडियापारा, थाना बसंतपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लूट की गई नगदी राशि और गमछे में बंधा पत्थर बरामद हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी देवा यदु के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया, जबकि फरार आरोपी की तलाश…

Read More

राजनांदगांव। थाना लालबाग के अंतर्गत पुलिस चौकी सुकुलदेहन में 8 जनवरी 2026 को एक गंभीर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें ग्राम धर्मापुर में एक व्यक्ति द्वारा आश्रम/चर्च संचालन, नाबालिग बच्चों को रखने और कथित धर्मांतरण गतिविधियों के आरोप लगाए गए थे। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में यह मामला छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत पंजीबद्ध किया गया, और आरोपी डेविड चाको के खिलाफ विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की जांच में सामने आया कि आरोपी डेविड चाको ने न केवल आश्रम/चर्च का संचालन किया, बल्कि कथित रूप से नाबालिग बच्चों को भी रखवाया। पुलिस ने…

Read More