
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
Author: chhattisgarhmail
राजनांदगांव। मामूली ओवरटेक की बात पर हुए विवाद में आरोपियों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। आरोपी मिथलेश पांडेय ने तलवार से वार कर प्रार्थी को गंभीर चोटें पहुंचाई। बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी चोट आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मिथलेश पांडेय को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त की है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे होटल अवाना के पास वाहन ओवरटेक को लेकर मिथलेश पांडेय और राहुल ने उसे…
खैरागढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए। प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में खैरागढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के सदस्य भी जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर धरने पर बैठ गए। धरने में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारी शामिल हुए। कई महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दीं, लेकिन सरकार ने उनकी समस्याओं पर अब तक ध्यान…
डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में 17 अगस्त को पालक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना और सरस्वती वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई। आगंतुक सदस्यों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में प्राचार्य मंडल ने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी साझा की और संस्था को आगे ले जाने के लिए पालकों से सुझाव मांगे। शिक्षक रामकुमार चंद्रा ने पिछले वर्ष पालक-शिक्षक परिषद द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी दी। वर्तमान सदस्यों ने अनुमोदन…
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन से रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे अंचल को लाभ मिलेगा। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव में जारी अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय आज भिलाई में नगर पालिक निगम क्षेत्र के लिए 241.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर पालिक निगम के नए कार्यालय भवन के लिए 20 करोड़…
रायपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तीन माह के निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानन्द उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन ने की। इस अवसर पर श्री सुनील जैन, आयुक्त, बिलासपुर संभाग; एसईसीएल निदेशक (तकनीकी – संचालन सह योजना/परियोजना) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार; निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई…
राजनांदगांव। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष भी शहरवासी दही हांडी उत्सव के साक्षी बनेंगे। अवतार कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम इस बार 18 अगस्त, सोमवार को गौरव पथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहले यह आयोजन कमला कॉलेज चौक में होना था, लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए स्थल परिवर्तन किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन साहू ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। दही हांडी प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ…
डोंगरगढ़। ग्राम राका में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। घरेलू झगड़े से तंग आकर बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास की डंडे और लोहे की पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त की शाम करीब 5 बजे मृतका बेदबाई पटेल (70 वर्ष) निवासी ग्राम राका अपने बहू खोमबाई पटेल (54 वर्ष) के घर पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। गाली देने से मना करने पर दोनों में कहा-सुनी बढ़ गई। इसी बीच बहू ने सास के हाथ से डंडा छीन लिया…
राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गौरव पथ चौखड़िया पारा राजनांदगांव में पूर्व मंत्री स्वर्गीय लीलाराम भोजवानी की पुण्यतिथि पर 20 लाख रूपए की लागत के स्वागत द्वार का भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय लीलाराम भोजवानी के राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही सरल, सहज और हमेशा उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति थे। स्वर्गीय लीलाराम भोजवानी की पार्षद से लेकर मंत्री और प्रदेश के अलग-अलग दायित्वों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि उन्होंने श्रम विभाग मंत्री का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ एवं राजनांदगांव में पूरी मजबूती…
राजनांदगांव। जिले में गोविंदा व गणेश पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में विगत दो दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शराब पीकर वाहन चलाने, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 79 प्रकरणों में 81 चालकों से 31 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं असामाजिक तत्वों…
राजनांदगांव। पुलिस ने मोहल्ले में शांति भंग कर हंगामा करने वाले तीन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जिला जेल दाखिल किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज साहू पिता स्व. मूलचंद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी डबरीपारा थाना बसंतपुर, रिजवान खान पिता इजराईल खान उम्र 23 वर्ष निवासी कुआं चौक नंदई थाना बसंतपुर तथा दिलीप पटेल पिता बृजलाल पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी मोतीपुर मस्जिद के पास थाना कोतवाली बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव…