राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 26 अगस्त 2025 को सुबह करीब 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BZ 4388 (एचएफ डीलक्स) को कल्याणी इस्पात कंपनी, कोपेडीह के मुख्य द्वार के सामने खड़ा कर कंपनी के अंदर काम के लिए गया था। रात्रि लगभग 8 बजे जब वह काम समाप्त कर बाहर आया, तो मोटरसाइकिल मौके से गायब थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने की आशंका पर प्रार्थी ने थाना सोमनी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना और तकनीकी सहयोग के माध्यम से एक संदेही का पता चला। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए निलेश तिवारी उर्फ सुनील तिवारी (पिता रामप्रसाद तिवारी, उम्र 23 वर्ष, निवासी शंकरपुर वार्ड क्रमांक 07, उड़िया मोहल्ला, चौकी चिखली, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने 26 अगस्त को कल्याणी इस्पात कंपनी के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, उनि बलदाउ चंद्राकर, सउनि आर. राजू, आरक्षक जी. शंकर राव एवं मोहम्मद सहबाज सिद्दीकी की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने पूरी टीम की तत्परता और सफलता के लिए प्रशंसा की है।