डोंगरगढ़। मंर नवरात्र पर्व के अवसर पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अपने परिजनों से बिछड़े 41 श्रद्धालुओं को राजनांदगांव पुलिस ने खोजकर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों से मिलाया।
पिछले चार दिनों में मेले की भीड़ में 25 बच्चे, 7 युवक-युवतियां तथा 9 वृद्धजन अपने परिजनों से अलग हो गए थे। मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस बल ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए संचार साधनों और सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी को सुरक्षित तलाश कर उनके परिवार वालों को सुपुर्द किया।
नवरात्रि पर्व के मद्देनज़र राजनांदगांव पुलिस ने डोंगरगढ़ मेला क्षेत्र में 1000 से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। क्षीरपानी में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से ऊपर मंदिर से नीचे मंदिर तक का लगातार वीडियो मॉनिटरिंग की जा रही है।
मेला क्षेत्र में किसी श्रद्धालु के गुम होने की सूचना मिलते ही पुलिस बल द्वारा तुरंत ही संचार माध्यमों, सीसीटीवी फुटेज और मेला नियंत्रण कक्ष के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। इसी समन्वय के चलते चार दिनों में बिछड़े 41 लोगों को सफलतापूर्वक उनके परिवार से मिलाया गया।
बिछड़े परिजनों को पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई। श्रद्धालुओं ने राजनांदगांव पुलिस की इस सराहनीय एवं मानवीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
राजनांदगांव पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेले में अपने बच्चों एवं बुजुर्गों को अपने साथ रखें, उनका हाथ थामे रहें। यदि कोई परिजन गुम हो जाए तो तुरंत छीरपानी या नीचे मंदिर स्थित पुलिस सहायता केंद्र में सूचना दें।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी