राजनांदगांव। अवैध सट्टा खेलते हुए एक आरोपी को थाना बागनदी पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टीए मोबाइल और नगदी रकम भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देशों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अनु. अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में अवैध शराब और जुआ-सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.09.2025 को थाना बागनदी प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम सड़क चिरचारी बस स्टैंड के पास आरती होटल के आम जगह पर सट्टा खेलते आरोपी संतोष मंडावी पिता स्व. जगन्नाथ मंडावी, निवासी-घोरतलाब (अ) को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी कागज पर विभिन्न अंकों में रुपए.पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए पाया गया। आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डॉट पेन, 01 नग पोको कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 4000 रूपये है, और नगदी रकम 1700 भी जब्त की गई।
थाना बागनदी में आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध क्रमांक 18/2025 दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थाना बागनदी पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, सउनि विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक टाकेश्वर पटेल, संजय साहू और रंजीत चौरसिया की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी