राजनांदगांव। रिसॉर्ट्स में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पुलिस ने आकस्मिक निरीक्षण कर नियम तोड़ने वाले संचालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति में 24 अगस्त को वन चेतना केन्द्र मनगटा के आसपास स्थित सभी रिसॉर्ट्स का निरीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि 3 जून को सीएसपी कार्यालय में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए गए थे कि रिसॉर्ट में बाहर से डीजे नहीं बजाया जाएगा, नशे का सेवन प्रतिबंधित रहेगा, सभी रिसॉर्ट्स में सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य होगी। साथ ही, रिसॉर्ट में आने.जाने वालों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करना और नाबालिगों को बिना अभिभावक के कमरा उपलब्ध नहीं कराना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले रिसॉर्ट संचालकों व प्रबंधकों पर धारा 126, 135 (3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता और अवैधानिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी