राजनांदगांव। सड़क पर बैठे मवेशियों से होने वाले हादसों पर रोक लगाने पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली पुलिस ने यह कार्रवाई की।
चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में गठित टीम ने 25 अगस्त को स्टेट हाइवे राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों के टैग नंबर का विश्लेषण कर उनके मालिकों की पहचान की गई। दोषी पाए जाने पर मवेशियों के मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि सड़क पर मवेशी छोड़कर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने पर मनोज यादव (35) निवासी रमन बाजार चिखली और चंद्रेशी राय (51) निवासी शीतला मंदिर पारा चिखली के खिलाफ धारा 291 बीएनएस के तहत अलग.अलग अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने अपील की है कि मवेशी मालिक अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। इससे न केवल पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी और आम नागरिकों की जान.माल की रक्षा हो सकेगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
