राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मंगलवार को थाना घुमका का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालयीन अभिलेख, शस्त्रागार और मालखाना सहित साफ सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में संधारित रजिस्टरों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने शस्त्रों के रख-रखाव और मालखाने में जब्त सामानों की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय से आदेशित कराने के निर्देश भी दिए।
एसपी गर्ग ने थाना स्टाफ की उपस्थिति, अनुशासन और वेशभूषा पर विशेष ध्यान देते हुए जवानों को आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने और बेहतर पुलिसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बसंत बघेल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केंद्र और स्टोर शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर एसपी ने जवानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी