राजनांदगांव। युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय ऊर्जा पार्क में आयोजित एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर में महापौर मधुसूदन यादव ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। महापौर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने “उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति होने तक मत रूको” का संदेश दिया था। उनका यह संदेश आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है।
महापौर ने शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के 1893 में शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने उस मंच से दुनिया को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और मानवतावादी विरासत से अवगत कराया और देश को एक नई पहचान दिलाई। महापौर ने कहा कि स्वामी जी के इस भाषण ने भारत को वैश्विक सहिष्णुता, शांति और सहअस्तित्व का पाठ पढ़ाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित इस शिविर में छात्र युवा मंच की टीम भी सहयोगी के रूप में शामिल रही। यह आयोजन प्रातः 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला, जिसमें महापौर का अभिभाषण युवाओं का ध्यान आकर्षित करने वाला था। महापौर ने कहा कि आज का युवा अपनी मेहनत और समर्पण से ही भविष्य का निर्माण करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोनिका दास, जिला संगठक, एनएसएस ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में पार्षदगण सावन वर्मा, मनोहर यादव, कमलेश बंधे, कुलेश्वर ध्रुव, और अन्य कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
इस आयोजन में युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और कैरियर मार्गदर्शन से जुड़े प्रयासों के लिए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के शिविरों में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया। दिग्विजय महाविद्यालय, कमला कॉलेज, साइंस कॉलेज, गंडई, अम्बागढ़ चौकी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, घुमका महाविद्यालय और अन्य स्कूलों के 270 से अधिक स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
महापौर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमेशा तत्पर रहें।

