डोंगरगांव। थाना डोंगरगांव क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की सख्त नजर लगातार बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव, सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना डोंगरगांव ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है।
12 जनवरी 2026 को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होण्डा एक्टिवा स्कूटी पर डोंगरगांव से ग्राम कोहका की ओर अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम कोहका के पास घेराबंदी की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष शेण्डे (30) पुत्र सिद्धार्थ शेण्डे निवासी वार्ड नंबर 11, बोधीटोला डोंगरगांव के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुल 34 पौव (6.120 बल्क लीटर) देशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 2720 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी के पास से होण्डा एक्टिवा स्कूटी (सीजी 08 बीडी 3394) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है।
इस कार्रवाई में थाना डोंगरगांव के निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव, और आरक्षक जीतेश साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

