राजनांदगांव। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन जिले में बड़े धूमधाम से किया गया। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन में जिला खेल राजनांदगांव द्वारा गांधी सभा गृह, म्युनिसिपल स्कूल मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोज अंसारी (सह-सचिव, हॉकी इंडिया और अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हॉकी) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डी कोण्डिया (महासचिव, छत्तीसगढ़ वूशु संघ), ए. एक्का (सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। फिरोज अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को हुआ था और वे एक महान विचारक, समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे। उन्होंने वेदांत और योग को वैश्विक स्तर पर प्रचारित किया और रामकृष्ण मठ एवं मिशन की स्थापना की। श्री अंसारी ने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म सम्मेलन (1893) में भारत का नाम रोशन किया था, और उनके भाषण ने भारतीय संस्कृति की विश्व में पहचान बनाई।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भाषण, काव्य पाठ और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 45 प्रतियोगी शामिल हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पंकज सोलंकी, सुदेश यादव, पुनाराम यादव और रितेश देवांगन उपस्थित रहे। साथ ही, खेल विभाग की प्रेरणा राणे साहू, गफ्फार खान, कृष्णा यादव, उमेश साहू, रेवती बाई, राजाराम साहू, पुनेश्वर निषाद, पलक सोलंकी, स्वाति निर्मलकर, सौरभ देवांगन और प्रतिमा चंद्रवंशी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का मंच का संचालन शैलेन्द्र तिवारी पीटीआई राजनांदगांव एवं आभार व्यक्त ए. एक्का सहायक संचालक खेल एवं विभाग ने किया।
युवा दिवस के इस आयोजन ने जिले के युवाओं में एक नया उत्साह और प्रेरणा जागृत की, और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील की।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
