राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बरगा में छात्र-छात्राओं के लिए महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, और साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान, रक्षा टीम की महिला आरक्षक रीनू मेश्राम और कौशिल्या साहू ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के उपाय, आत्मरक्षा के टिप्स और आपात परिस्थितियों में सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही, आरक्षक अमित जाटवर ने साइबर अपराध से बचाव, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और डिजिटल सतर्कता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विशेष रूप से, अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। छात्राओं को इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसकी कार्यविधि को समझाया गया, ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में आसानी से सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में आरक्षक वाहन चालक शेषनारायण सिंहा ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया और छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 32 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और उन्होंने महिला सुरक्षा व साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी को उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से, छात्रों को अपने व्यक्तिगत सुरक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।

