राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आज सुबह इंदिरा नगर और बसंतपुर क्षेत्र का दौरा कर शहर में सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्धारित समय में काम पूरा करनेए सड़कों और गलियों की सफाई सुनिश्चित करने और कचरा उठाने के निर्देश दिए।
इंदिरा नगर में आयुक्त ने पानी टंकी के वाल्मेन से चर्चा कर पानी सप्लाई और पाइपलाइन निरीक्षण की जानकारी ली। वाल्व खोलने के बाद सप्लाई क्षेत्र में पाइपलाइन की जाँच कर लीक होने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। महेश नगर चौक के पास पाइपलाइन मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे को ठीक से भरकर मरम्मत करने को कहा।
बसंतपुर में सफाई निरीक्षण के दौरान क्लब चौक के पास सुलभ शौचालय की सफाई, रंग-रोगन और मलमा हटाने के निर्देश दिए। बाहर बने युरिनल की मरम्मत कराकर शौचालय को सुचारू रूप से संचालित रखने का आदेश दिया।
सड़क और गलियों में अव्यवस्था देख आयुक्त ने लोगों से सफाई बनाए रखने का आग्रह किया और घर का कचरा नाली में डालने की बजाय स्वच्छता दीदीयों को देने की सलाह दी।
बसंतपुर क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास किराया भंडार का समान और खान नर्सिंग होम के पास सड़क में रखे बिल्डिंग मटेरियल व मलमा हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि शहर में चौक-चौराहा और सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण पाए जाने पर समझाईस देकर हटाया जाएगा और आवश्यक होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सफाईए अतिक्रमण और कचरा प्रबंधन पर कड़ा संदेश दिया।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
