राजनांदगांव। दीपावली पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों और बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आमजन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम गौतम पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी श्रीमती तनु प्रिया ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू एवं यातायात प्रभारी नवरत्न कश्यप सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, हाट-बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च के साथ-साथ फिक्स प्वाइंट ड्यूटी भी लगाई गई है। पुलिस जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं।
त्योहार के अवसर पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दुकानदारों को दुकान के बाहर सड़क पर सामान ना रखने की सख्त हिदायत दी है। यातायात व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
शहर के अंदर त्योहारी भीड़ को देखते हुए चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, दोपहिया वाहन सड़क किनारे खड़े न किए जाएं, इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चलानी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान सादा वर्दी में साइबर सेल की टीम और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं ताकि उठाईगिरी और जेबकट जैसे अपराधों पर नजर रखी जा सके। शहर में दोपहिया और चारपहिया वाहनों से पेट्रोलिंग भी लगातार जारी है।
त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर पैनी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने शहरवासियों को यह संदेश दिया कि वे निडर होकर दीपावली मनाएंए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण