राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज राजनांदगांव शहर के पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी (डे केयर सेंटर) निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल्द ही सियान गुड़ी की स्थापना की जाएगी। जहां 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करेंगे। सियान गुड़ी केवल एक सुविधा केन्द्र नहीं बल्कि वरिष्ठजनों के लिए दूसरा घर होगा, जहां पर वरिष्ठजनों को स्नेह, सहयोग, देखभाल, मनोरंजन एवं आत्मीयता मिलेगी। यहां वरिष्ठजनों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर कार्य किया जाएगा। सियान गुड़ी ऐसा स्थल होगा, जहां वरिष्ठजन दिन में आकर न केवल सुरक्षित महसूस करेंगे, बल्कि जीवन को एक नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ जिएंगे तथा शाम को अपने घर लौट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक एवं आनंद दायक डे केयर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सियान गुड़ी की की स्थापना की जाएगी। जिसका उद्देश्य विशेष रूप से अकेले और आश्रित वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाना है। सियान गुड़ी में मनोरंजन, सांस्कृतिक व सामुदायिक गतिविधियां, डिजिटल साक्षरता, योग-प्राणायाम और फिजियोथेरेपी व व्यायाम, स्वास्थ्य जांच, ध्यान और काउंसलिग, मेमोरी क्लीनिक और कागनेटिव गेम्स, कानूनी एवं पारिवारिक परामर्श, सेंटर में संगीत, नाटक, पेंटिंग, कहानी-कविता पाठ सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरडवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण