डोंगरगढ़। थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर कार्रवाई करते हुए तीन शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़कर माननीय एसडीएम कार्यालय में पेश किया, जहां उनके विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र में अपराध और अशांति फैलाने वाले तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नियमित गश्त व संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
ये हैं आरोपी बदमाश
सन्नी साहू पिता संजय साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 22, अटल आवास, तिल्दा, थाना तिल्दा, जिला रायपुर।
मुनमत मांडले पिता सुदामा मांडले, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 22, अटल आवास, तिल्दा, थाना तिल्दा, जिला रायपुर।
महेन्द्र पांडे पिता स्व. गोविंद प्रसाद पांडे, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम करवारी, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव।
पुलिस को इन व्यक्तियों के व्यवहार और गतिविधियों से शांति भंग की आशंका थी। समय रहते कार्रवाई कर इन्हें काबू में लिया गया और संबंधित धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक मामला दर्ज किया गया।
थाना डोंगरगढ़ का संदेश साफ — शहर में किसी भी असामाजिक तत्व को शांति व्यवस्था भंग करने नहीं दी जाएगी। क्षेत्र में गश्त, संदिग्धों की निगरानी, और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।