डोंगरगढ़। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 15 अक्टूबर की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्राम मुरमुदा की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रहे दो संदिग्धों को पीछा कर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से देशी और अंग्रेजी शराब की कुल 10.260 बल्क लीटर मात्रा बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गश्त के दौरान पीछा कर दबोचे गए आरोपी
पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान शासकीय वाहन से मुरमुदा की ओर से आ रहे संदिग्धों पर नजर रखते हुए डोंगरगढ़ की ओर लौट रही थी, तभी दो युवक मोटरसाइकिल (CG 08 NB 2254) में तेज़ रफ्तार से आते दिखे। पुलिस वाहन को देखकर उन्होंने रफ्तार और बढ़ा दी। करीब 1 किलोमीटर पीछा करने के बाद पिपरिया तिराहे के पास अंधेरे में बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक गिर पड़े। मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया गया।
शराब, मोटरसाइकिल समेत कुल ₹35,340 की जब्ती
गिरफ्तार युवकों की पहचान रंजन निषाद (25), ग्राम मेढा थाना डोंगरगढ़ और पप्पू निषाद (27), ग्राम मालडोंगरी थाना छुरिया के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से एक बड़ा थैला मिला, जिसमें 50 पौवा सवा शेरा देशी मदिरा (कुल 9.000 बल्क लीटर, मूल्य ₹4,500) और 07 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की (1.260 बल्क लीटर, मूल्य ₹840) बरामद की गई। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल CD डिलक्स (मूल्य ₹30,000) भी जब्त की गई।
अवैध शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹35,340 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 525/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिये, आरक्षक गौरव शेण्डे, अजय पाटले, योगेश कुमार साहू, और लीलाधर मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की लगातार सख्ती
थाना डोंगरगढ़ द्वारा क्षेत्र में नियमित गश्त, नाकेबंदी, होटल/ढाबों की चेकिंग के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।