राजनांदगांव। गौरवपथ रोड पर राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू भी जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गौरवपथ रोड पर चाकू लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहा है।
सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी विकास यदु पिता शिव कुमार यदु उम्र 40 वर्ष, निवासी चौखडियापारा, राजनांदगांव को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 492/2025 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल वारंट जारी होने के बाद विकास यदु को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. जीवराज रावटे, प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।