राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में 10 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित इन कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें आज के दौर में बढ़ते तनाव, चिंता और अवसाद जैसे मानसिक समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे तेजी से उभर रहे हैं। समय रहते यदि इन पर ध्यान न दिया गया, तो ये गंभीर मानसिक विकारों का रूप ले सकते हैं। उन्होंने जागरूकता और सतर्कता को ही इनसे बचाव का सर्वोत्तम उपाय बताया।
छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य : चुनौतियां एवं रोकथाम विषय पर बनाए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। इसके साथ ही अतिथि व्याख्याता डॉ. मोना माखीजा के मार्गदर्शन में ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को मंच पर आकर अपने विचार, अनुभव व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी व्यक्तिगत बातें साझा करने का अवसर मिला। इस पहल से प्रेरित होकर लगभग 15 छात्राओं ने माइक पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एचके गरचा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, प्राणीशास्त्र विभाग के आलोक कुमार जोशी तथा मनोविज्ञान विभाग के डॉ. ओमप्रकाश शर्मा एवं सुश्री शकाईना नाग की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए आत्म-अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया, जिसकी सराहना सभी ने की।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी