डोंगरगढ़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल प्रदाय योजना के तहत कन्या हाई स्कूल लाल बहादुर नगर की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 90 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। सभी ने साइकिल पाकर पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष मनोज कांडे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष छबीधर साहू, मंडल महामंत्री हेमलाल वर्मा, पार्षद उषा यदु, शाला विकास समिति के सदस्य शिवेंद्र धनकर, प्रेमलता यदु एवं नमिता देवांगन मौजूद रहे। विद्यालय प्राचार्य और समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र साहू और मंडल अध्यक्ष मनोज कांडे ने कहा कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि कई छात्राएं दूर-दराज से स्कूल आती हैं। साइकिल मिलने से अब वे नियमित रूप से स्कूल आ सकेंगी और पढ़ाई में पिछड़ने का खतरा नहीं रहेगा।
अधिकारियों ने कहा कि यह योजना न केवल शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने में मददगार है, बल्कि छात्राओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे पढ़ाई में मन लगाएं और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों।
साइकिल पाने वाली छात्राओं ने बताया कि पहले उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था। इससे थकान होती थी और पढ़ाई पर असर पड़ता था। अब साइकिल मिलने से समय की बचत होगी और वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य ने अतिथियों और समाजजनों का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से गांव की बेटियों को नया हौसला मिला है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी