छुरिया। मवेशी तस्करी के विरुद्ध थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही रंग लाई है। पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप वाहन को पकड़ कर 04 मवेशियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की मंशा महाराष्ट्र के ग्राम ककोड़ी में मवेशियों को बर्बरता पूर्वक बुचड़खाने तक पहुंचाने की थी।
दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं डोंगरगढ़ के पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में छुरिया पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा पार कर रही महिंद्रा पिकअप को हिकमतअमली के पास ग्राम भकुर्रा के निकट रोक कर जांच की।
पकड़े गए वाहन में 04 मवेशी अत्यंत तंग और क्रूरता से बिना चारा-पानी के भरकर ले जाया जा रहा था। वाहन मालिक-चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को रोड किनारे नाली में फंसा दिया और भाग निकला, जबकि उसके साथ मौजूद हेल्पर संदीप जब्बार मरई को पुलिस ने दबोच लिया।
पकड़े गए मवेशी व वाहन की कीमत लगभग 4,11,000 रुपये बताई गई है। आरोपी संदीप जब्बार मरई, निवासी ग्राम ककोड़ी, थाना-चिचगढ़, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। फरार वाहन चालक व अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
थाना छुरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और सभी आरोपीयों को पकड़ने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी