राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मोहारा स्थित फिल्टर प्लांट में पेयजल शुद्धिकरण के लिए आवश्यक रसायन एलम (फिटकिरी) सहित अन्य सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है।
निगम जल विभाग द्वारा रोजाना रॉ-वॉटर, क्लीयर वॉटर और क्लोरीन की मात्रा का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही शिवनाथ नदी के जल स्तर की भी सतत निगरानी की जा रही है, ताकि पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए।
इस संबंध में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्टर प्लांट का संचालन अमृत मिशन की टीम के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया में उपयोग आने वाली सभी आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक है। विशेष रूप से फिटकिरी की अतिरिक्त व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की गई है, ताकि आपात स्थिति में उसका तुरंत उपयोग किया जा सके।
श्री साहू ने बताया कि महापौर मधुसूदन यादव और नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और अमृत मिशन की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, तकनीकी अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रतिदिन प्लांट का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
प्रभारी सदस्य ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का प्रथम दायित्व नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है और इसके लिए विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था को लेकर निगम कोई समझौता नहीं करता, और तकनीकी टीमों के माध्यम से निरंतर निगरानी और सुधार की प्रक्रिया जारी रहती है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी