राजनांदगांव। शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिखली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक युवक को चाकू लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।
घटना 7 अक्टूबर की है। पुलिस को सूचना मिली कि शासकीय प्रेस के पीछे, मांगलिक भवन के पास एक युवक राहगीरों को चाकू दिखाकर डरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सुरज वाहने (27 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 06, झोपड़पट्टी, चिखली को पकड़ लिया। उसके पास से लकड़ी के हैंडल वाला एक धारदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सुरज एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
इसी दिन, एक अन्य कार्रवाई में चिखली पुलिस ने नेमीचंद देवांगन (43 वर्ष), निवासी मोतीपुर दीवानटोला को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आवेदक और गवाहों से विवाद कर शांति भंग करने का आरोप है। पुलिस ने इस पर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई समेत प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र रामटेके, संतोष मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति साहूए आरक्षक सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, नागेश्वर साहू, तामेश्वर भुआर्य, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, जयराम निषाद, महिला आरक्षक रेणुका राजपूत सहित चिखली चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी