राजनांदगांव। सोमनी साप्ताहिक बाजार में पर्स और कपड़े की झपटमारी करने वाले दो आरोपियों को सोमनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में भूषण निषाद उर्फ बाउ (21 वर्ष) निवासी ग्राम विरेशरभांठा, थाना पुलगांव, जिला-दुर्ग और पूरन निषाद (19 वर्ष) निवासी ग्राम मडियापार, थाना-बोरी, जिला दुर्ग शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर 2025 को ग्राम सोमनी के साप्ताहिक बाजार में अमृता निषाद नामक महिला अपनी कपड़े की दुकान लगाए हुई थी। शाम करीब 7.30 बजे हल्की बारिश के बीच दो युवक वहां पहुंचे। इनमें से एक ने दुकान में कार्यरत सैय्यद बाबर शाह को धक्का-मुक्की कर जींस और कुर्ता (कीमत लगभग 3,000 रुपये) झपट लिया, वहीं दूसरे युवक ने प्रार्थिया का पर्स छीन लिया, जिसमें आधार कार्ड समेत करीब 13,000 रुपये नकद रखे थे।
घटना की रिपोर्ट के आधार पर थाना सोमनी में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संदेही भूषण निषाद और पूरन निषाद को ग्राम विरेशरभांठा से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि छीने गए 12,000 रुपये को आपस में 6-6 हजार रुपये बांट लिए थे और कपड़े को सोमनी-सांकरा रोड पर फेंक दिया था। पुलिस ने उनके पास से झपटमारी के 700 रुपये नकद और कपड़े जब्त कर लिए हैं।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना सोमनी के उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक हेमंत अनंत, डूलेश्वर साहू, आरक्षक लीलाराम साहू और गुलाब चंद्राकर की अहम भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी