राजनांदगांव। पटरी पार क्षेत्र में रह रहे लोगों को बिजली कटौती, लो वोल्टेज और फॉल्ट सुधार में देरी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बिजली समस्या से हलाकान जनता की पीड़ा को कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने स्वर देते हुए जल्द से जल्द बिजली कंपनी का जोन कार्यालय पटरी पार में खोलने की मांग की है।
आसिफ अली ने कहा कि पटरी पार इलाकों में अक्सर बिजली की आंख-मिचौनी बनी रहती है। फॉल्ट या हादसे की सूचना देने पर बिजली विभाग का फोन नहीं उठता, और यदि उठता भी है तो स्टाफ की कमी का हवाला देकर टीम को भेजने में देरी की जाती है। नतीजतन क्षेत्र के लोगों को घंटों तक अंधेरे और गर्मी में रहना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सीमित कर्मचारियों के जिम्मे पूरा क्षेत्र होने के कारण शिकायत मिलने के बाद भी सुधार कार्य में घंटों का विलंब होता है। खासकर बारिश और गर्मी के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। बिजली जाने से घरों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई, व्यापारी वर्ग और छोटे उद्योगों का कामकाज भी प्रभावित होता है।
हालांकि, आसिफ अली ने यह भी कहा कि चिखली सब स्टेशन में एटीपी मशीन लगने से बिजली बिल भुगतान में राहत मिली है। अब लोगों को कैलाश नगर या लालबाग नहीं जाना पड़ता। इसी तरह यदि पटरी पार में बिजली जोन कार्यालय खोल दिया जाए और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था हो, तो बिजली सुधार कार्य में तेजी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।
आसिफ अली ने बताया कि यह मांग जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने बिजलीकंपनी से जल्द निर्णय लेने की अपील की है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी