राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश आलाकमान के द्वारा जिले में संगठन के व्यापक विस्तार और संगठन शक्ति बढ़ाने के महत्वकांक्षी उद्देश्य को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमार नायर, प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा और जिला प्रभारी किशोर माहेश्वरी के अनुमोदन और अनुशंसा से सर्वसम्मति से हिन्दू युवा मंच जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संगठन के पुराने निष्ठावान कर्मठ और जुझारू सदस्यों को योग्यतानुसार नवीन दायित्व सौंपे ही गए, नए ऊर्जावान युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचान कर उन्हें भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं और दायित्व सौंपकर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान जिला प्रभारी किशोर माहेश्वरी की अनुशंसा से कार्यकारिणी में इस वर्ष जिला अध्यक्ष सुरेश लोहमार को और शहर अध्यक्ष राजा ताम्रकार को चुना गया वहीं जिला संयोजक के रूप में दीपक भारती और शहर संयोजक के रूप में आदर्श गुप्ता को चुना गया।
जिला महामंत्री हरीश सोरी और अभिषेक शर्मा चुने गए, वहीं शहर महामंत्री अंकित मानिकपुरी और अनिकेत राणे चुने गए। जिला उपाध्यक्ष कमलेश राजू यदु, संतोष विश्वकर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रसन्नजीत दास, जिला मीडिया प्रभारी मिथलेश लक्की मेश्राम को चुना गया। शहर उपाध्यक्ष निखिल राज और शैलेन्द्र अंशु यदु, शहर प्रचार प्रसार प्रमुख मिहिर श्रीवास और शहर मंत्री डोमन धनकर बनाए गए।
विशेष कार्यकारिणी अर्पण खंडेलवाल, शशि धीवर, विशाल यादव, अश्वनी यादव, संजय धीवर, मोहित निर्मलकर (लल्ला), राम भंडारी, शैलेष साहू, निर्मल झा, टाकेश्वर शिवांश साहू, पीयूष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, आनंद सोनकर, आर्यन सोनवानी, ढ़ालेश वैष्णव, राकेश धीवरए, दीपक सोनकर, तुषार मंडावी, जयंत मंडावी, आकाश निक्की मेश्राम के रूप में नियुक्ति की गई।
जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी और पूर्व जिला संयोजक अरविंद तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा किए भावि भविष्य में संगठन का विस्तार समूचे जिले में किया जायेगा, जिसके लिए कार्यकारिणी का विस्तार कर सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी देने के साथ उनकी भूमिका भी तय की जाएगी। साथ ही छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हिन्दू युवा छात्र मँचए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आदिशक्ति, मजदूरों के हित की रक्षा के लिए श्रम शक्ति, किसानों के हित की रक्षा के लिए कृषक शक्ति विंग का भी गठन किया जायेगा।

ताज़ा ख़बर :
- एसपी ने किया डोंगरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि
- जल जीवन मिशन ने बदली गांव की दिशा और दशा, जल जीवन मिशन से ग्राम गुण्डरदेही में आया बदलाव
- स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय-सीमा में करें पूर्ण : जितेन्द्र यादव
- तिलई में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू, ग्रामीणों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
- मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
