डोंगरगढ़। क्वांर नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए डोंगरगढ़ में 1000 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। 22 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस पर्व के लिए मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव के निर्देशन में पूरी व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है।
डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं को अंजोरा बायपास से मंदिर परिसर तक सुगम आवाजाही के लिए 300 से अधिक ट्रैफिक जवान तैनात किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग, फ्लाइंग स्म्ॉड, ड्रॉप गेट और सुरक्षा चेक पॉइंट्स बनाए गए हैं।
वहीं दर्शनार्थियों की सुरक्षा में वाहन, मोटरसाइकिल और पैदल पेट्रोलिंग दल सक्रिय किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 20 चारपहिया पेट्रोलिंग वाहन, 15 मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम, 15 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी को मेला स्थल और उसके आसपास तैनात किया गया है।
इसके अलावा नीचे मंदिर से ऊपर मंदिर तक, गर्भगृह, सीढ़ियों, रोपवे, चौक-चौराहों सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट बल भी लगाया गया है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए क्षीरपानी में विशेष पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
ऊपर मंदिर गर्भगृह, रोपवे के दोनों छोर, ऊपरी सीढ़ियों, बुढादेव मंदिर, ड्रॉपगेट से मंदिर मार्ग और क्षीरपानी के मुख्य प्रवेश द्वार पर नजर रखी जा रही है। गोताखोर पार्टी भी तैनात की गई है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ शहर के 10 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति से बचा जा सके।
पूरी व्यवस्था की कमान सेनानी 07वीं वाहिनी, छसबल भिलाई, श्रीमती गायत्री सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएमसी देवचरण पटेल ने संभाली है। क्षीरपानी में जवानों को ड्यूटी का ब्रीफिंग और वितरण भी किया गया।
इस मौके पर राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आशीष कुंजाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़, चिराग जैन सहायक पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर, गोपीचंद मेश्राम उप पुलिस अधीक्षक-रामानुजगंज, श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक-अजाक, दिलीप सिसोदिया पुलिस अधीक्षक-डोंगरगांव, प्रशांत सिंह पैकरा उप पुलिस अधीक्षक-एमएमसी, रमेश चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक-केसीजी, संतोष झारिया सहायक सेनानी 3वीं वाहिनी-अमलेश्वर, संदीप मारे सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी-भिलाई, भरत लाल धु्रव सहायक सेनानी 8वीं वाहिनी-राजनांदगांव, मनोज कुमार गुप्ता सहायक सेनानी, 17वीं वाहिनी-कबीरधाम, हरविंदर सिंह उप पुलिस अधीक्षक-मुंगेली, विवेक शर्मा उप पुलिस अधीक्षक-बिलासपुर, राजेश झा उप पुलिस अधीक्षक-बेमेतरा सहित अन्य जिलों से भी अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेला क्षेत्र में शांति बनाए रखें, दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा बल का सहयोग करें, ताकि नवरात्रि पर्व को सुरक्षित, सुगम और श्रद्धापूर्ण बनाया जा सके।

ताज़ा ख़बर :
- एसपी ने किया डोंगरगांव थाने का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि
- जल जीवन मिशन ने बदली गांव की दिशा और दशा, जल जीवन मिशन से ग्राम गुण्डरदेही में आया बदलाव
- स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय-सीमा में करें पूर्ण : जितेन्द्र यादव
- तिलई में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू, ग्रामीणों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
- मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का धरना और चक्काजाम, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
