राजनांदगांव। शहर की कॉलोनियों और सोसाइटियों में बढ़ती सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जन संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने शहर की प्रमुख कॉलोनी और सोसाइटी पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश दिए।
बैठक पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। इस दौरान वैशाली जैन ने कहा कि शहर की हर कॉलोनी और सोसाइटी में अब सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।
बाहरी व्यक्ति यदि कॉलोनी या सोसाइटी में प्रवेश करते हैं तो उनकी सूची संबंधित थाने में जमा करना अनिवार्य होगा। हर कॉलोनी गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करना जरूरी होगा। सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी और रिकॉर्डिंग स्टोरेज की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, यदि कोई परिवार लंबे समय के लिए बाहर जाता हैए तो इसकी सूचना कॉलोनी अध्यक्ष को देना अनिवार्य है। कॉलोनी में संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू, कॉलोनी पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी ने सहयोग का भरोसा दिलाया और सुझाव भी साझा किए।
सीएसपी वैशाली जैन ने दो टूक कहा कि सुरक्षा सिर्फ पुलिस की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि कॉलोनी स्तर पर सजगता रही तो अपराध खुद-ब-खुद कम होंगे।श्
पुलिस विभाग का यह प्रयास है कि शहर की हर कॉलोनी को सुरक्षित वातावरण मिले, ताकि कोई भी बाहरी गतिविधि या आपराधिक तत्व अंदर घुसपैठ न कर सके।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी