मोहला। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में नशा मुक्ति और स्वच्छता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय मोहला में आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं, छात्र-छात्राओं और खेल प्रेमियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन किला जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह रहीं। उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
नम्रता सिंह ने कहा, नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। युवा पीढ़ी को इससे दूर रहकर संयमित और स्वच्छ जीवन अपनाने की जरूरत है। उन्होंने आयोजन को समाज के लिए एक जरूरी कदम बताया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री मरकाम, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देव प्रसाद नेताम, सुनील पिल्ले (मंडल कोषाध्यक्ष) समेत कई अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
मैराथन के दौरान प्रतिभागियों ने नशा छोड़ो-स्वास्थ्य जोड़ो, स्वच्छता अपनाओ-बीमारी भगाओ जैसे नारे लगाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोगों ने इस आयोजन को प्रेरणादायी और समाजहित में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
